मुजफ्फरनगर. सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में कार की टक्कर लग जाने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर बेगराजपुर मेडिकल पहुंचाया।

रविवार रात्रि खतौली की ओर से मुजफ्फरनगर जा रही लोहे की एंगिल से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब थाना क्षेत्र के हाईवे पर नावला कट के समीप पहुंची तो पीछे से आ रही एक कार की ट्रॉली में घुस गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोहे की रॉड कार चालक की गर्दन काटकर पार हो गई थी। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहगीरों की मदद से बामुश्किल कार की छत को काटकर शव को बाहर निकाला गया। फिर एंबुलेंस की मदद से बेगराजपुर मेडिकल में ले जाया गया। काफी देर बाद शव की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी विशाल गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी विशाल के परिजनों को दी।खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन मौके पर पहुंच चुके थे। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था।