मुजफ्फरनगर। बीती रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुई दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नरा जडौदा के निकट हाईवे पर एक कार ने बाईक में टक्कर मार दी, जिसके कारण मेरठ निवासी तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को 108 पर नियुक्त कर्मियों चालक मनीष कुमार और ईएमटी पंकज कुमार ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक मेरठ निवासी गुलशन, सुभांकर तथा सनद बताए जा रहे हैं।