बागपत। आचार संहिता लगने के बाद भी ग्वालीखेड़ा के श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को सरकारी योजना के तहत मोबाइल फोन वितरित कर दिए गये। हलका लेखपाल ने कालेज प्राचार्य के अलावा अतिथि बनकर पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिंह गठीना समेत तीन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। हलका लेखपाल उतम कुमार ने बिनौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि ग्वालीखेड़ा के श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय में आचार संहिता लगने के बाद 18 मार्च को विद्यार्थियों को मोबाइल फोन वितरित किये जाने की जानकारी मिली।

जिसकी जांच के लिए वह विद्यालय में पहुंचे तो वहां प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा से 16 मार्च का मोबाइल वितरण कार्यक्रम होना बताया। मगर वह उस दिन कार्यक्रम के कोई भी साक्ष्य नहीं दिखा सके। विद्यार्थियों के बयान लेने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र विद्यालय नही आया। प्राचार्य ने अपने बचाव में गोलमाल बातें कीं और जानबूझ कर विद्यार्थियों की छुट्टी रखने से स्पष्ट है कि मोबाइल फोन वितरण का कार्यक्रम 18 मार्च को किया गया। यह निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आचार संहिता का उल्लंघन है।

बिनौली थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि लेखपाल की शिकायत पर विद्यालय के प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा, अतिथि के तौर पर आए कालेज के पूर्व प्रबंधक व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिंह गठीना समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।