मुजफ्फरनगर। जनपद में शुगर मिल के गन्ना क्रय तौल केंद्र पर घटतौली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बुढ़ाना के भैसाना में बजाज शुगर मिल के बड़ौदा में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर दो प्रतिशत की घटतौली पकड़े जाने पर मिल मालिक समेत मिल के आठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जिला गन्ना अधिकारी के नेतृत्व में मारे गए छापे में दो प्रतिशत की घटतौली का मामला उजागर हुआ। दो दिन पहले भी घटतौली में खाईखेड़ी शुगर मिल मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी ने गत 20 जनवरी को खांडसारी अधिकारी चंद्रशेखर व सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव बृजेश राय के साथ भैसाना के बजाज चीनी मिल के गांव बड़ौदा वाह्य क्रय केंद्र का निरीक्षण किया था। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गांव बड़ौदा के किसान सुभाष चंद्र अपनी बोगी से गन्ना तोलने आए थे। इस दौरान पाया गया कि क्रय केंद्र में दो प्रतिशत की घाटोली की जा रही है। जिला गन्ना अधिकारी डॉ आरडी द्विवेदी ने बताया कि क्रय केंद्र पर एचएचसी लिंक आदि नहीं पाए गए। चीनी मिल वाह्य क्रय केंद्र बड़ौदा सी में घटतौली पाए जाने पर गन्ना विकास समित के सचिव ब्रजेश राय की ओर से मिल मालिक कुशाग्र बजाज, एमडी अजय कुमार शर्मा, चीनी मिल अध्याशी जंग बहादुर तोमर, क्रय तौल लिपिक महिपाल सिंह, आईटी हेड विजय बालियान, सीएफओ सुनील कुमार और हार्डवेयर सर्विस प्रोवाइडर केडी शर्मा तथा सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर देवेंद्र मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दे की दो दिन पहले उत्तम शुगर मिल खाईखेडी के नन्हेड़ा क्रय केंद्र पर घटतौली पाए जाने पर खांडसारी अधिकारी की तहरीर पर खाईखेड़ी के उत्तम शुगर मिल मालिक सहित आठ लोगों के विरुद्ध भी एफआईआर कराई गई थी।