मुजफ्फरनगर। ओलंपियन भाला फेंक खिलाड़ी चंदौली निवासी शिवपाल सिंह के कोच ने मिंटू अहलावत ने मुजफ्फरनगर के एक फूूड सप्लीमेंट विक्रेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दुकान से खरीदे गए फूड सप्लीमेंट खाने से जेवलिन थ्रोअर खिलाड़ी की डोप रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसका भविष्य खतरे में आ गया है। एसएसपी से शिकायत करने के कई दिन बाद शहर कोतवाली पुलिस ने यह रिपोर्ट अब दर्ज की है।

थाना छपार के गांव सिमरथी निवासी मिंटू अहलावल ने बताया कि वर्तमान में एयर फोर्स स्टेशन हिंडन, थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद में रहते हैं और एथलेटिक्स कोच है। उन्होंने 15 सितबंर 2021 को शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किदवईनगर निकट शिरिया मदरसा के पास हर्बल पावर फार्मेसी के प्रोपराइटर आसिफ सैफी पुत्र शमशेर सैफी से फूड सप्लीमेंट (टेस्टोस्टोरेन बूस्टर) खरीदा था।

यह सप्लीमेंट 17 सितंबर को अपने शिष्य ओलंपियन जेवलिन थ्रोअर खिलाड़ी चंदौली निवासी शिवपाल सिंह को दिया। शिवपाल ने यह फूड सप्लीमेंट ने टोकियो ओलंपिक से आने के बाद लिया। इसके बाद शिवपाल का 27 सितंबर को डोप टेस्ट हुआ, तो उसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आई। कोच ने लिखाया कि रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके शिष्य का भविष्य खतरे में आ गया है।

फूड सप्लीमेंट विक्रेता आसिफ सेफी ने एक बनावटी केमिकल युक्त फूड सप्लीमेंट दिया है। कोच मिंटू अहलावल ने इस मामले में एसएसपी को 26 अप्रैल 2022 को शिकायती पत्र दिया था। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।