मुजफ्फरनगर, छपार। आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी पूर्व मंत्री उमा किरण व 100 समर्थकों के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ गांव तेजलहेड़ा में रोड शो व सभा कर रही थी। पता चलने पर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बसेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी बिजेंद्र यादव की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके रोड शो काफिले में छह ट्रैक्टर व आठ कार शामिल थी। इसके बाद उन्होंने एक सभा भी की थी।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में पूर्व मंत्री व समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप