जिला प्रशासन की बगैर अनुमति के चुनावी सभा करने वाले सपा, रालोद गठबंधन प्रत्याशी समेत छह नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ आचार संहित उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज किया गया है।

समाजवादी व रालोद पार्टी के गठबंधन से शहर की सीट से प्रत्याशी सौरभ स्वरुप ने अपने आवास पर शुक्रवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा में कार्यकर्ताओं के लिए खाने की व्यवस्था भी की गयी थी। इस जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने वीडियो की जांच की। थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि जिला प्रशासन की बगैर अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मामले में गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरुप उर्फ बंटी, कार्यकर्ता सचिन, दीपक, अनिल लोहिया, प्रदीप गुप्ता, कैलाश व 20 अज्ञात के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आचार संहिता उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का मामला दर्ज किया गया है।