मुज़फ्फरनगर।    एसएसपी अभिषेक सिंह ने माफिया सरगना अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। उन्होंने कोर्ट में तारीखों पर न जाने वाले अपराधियों पर भी कार्रवाई को कहा है। दस अक्तूबर को माफिया सुशील मूंछ को गैंगस्टर कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था। इसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नही हुआ। नौ जनवरी को सुशील मूंछ पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। तारीख होने पर भी 12 जनवरी को सुशील मूंछ एक अन्य मुकदमे में कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। एसएसपी के आदेश पर सुशील मूंछ के मामले में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत और सीओ मंडी रुपाली राय ने जांच की। इसके बाद एसएसपी ने कोर्ट की अवहेलना का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

एसपी सिटी ने बताया कि मंडी कोतवाली में तैनात दरोगा वीरपाल ने सुशील मूंछ के खिलाफ कोर्ट की अवहेलना का मुकदमा दर्ज कराया है। सुशील मूंछ के खिलाफ उत्तराखंड व मुजफ्फरनगर, मेरठ गाजियाबाद सहित कई जिलों में 49 मुकदमे दर्ज हैं।