बागपत। शहर के पक्का तालाब के पास दो भाजपा नेताओं में झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों थाने पहुंच गए और एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। भाजपा से नगर पालिका सभासद व जिला योजना समिति की सदस्य निगम शर्मा के पति विनोद शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बिल्डिंग मेटीरियल की दुकान पर पड़ोस में रहने वाला भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज अपने भाइयों और बेटों के साथ आया। उन्होंने गाली-गलौच करते हुए उसके गल्ले में रखे तीन लाख रुपये निकाल लिये और मारपीट करते हुए धमकी देकर भाग गये।

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उसके घर के पास कुछ लोगों ने सड़क पर बिल्डिंग मेटीरियल डालकर मार्ग अवरुद्ध कर रखा है। जिसे हटाने के लिए कहने पर बृहस्पतिवार को कहासुनी हो गई थी। आरोप लगाया कि इसके बाद विनोद शर्मा समेत अन्य ने उसके घर के बाहर आकर गाली-गलौच की। उसने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। इस मामले में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी संजीव यादव का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।