मुजफ्फरनगर। पूर्व मंत्री सईदुज्जमां के बेटे कांग्रेस नेता सलमान सईद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के लिए पहुंची टीम को अवैध तरीके से तार डालकर बिजली चोरी होती मिली।
विद्युत विभाग की टीम ने पुरकाजी में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित कांग्रेस नेता सलमान सईद के एसएम डिग्री काॅलेज में जांच की। इस दौरान काॅलेज में अवैध तरीके से तार डालकर विद्युत चोरी होते पाई गई। एसडीओ विद्युत कपिल मुनि ने बताया कि शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई थी। कॉलेज के मैनेजर सलमान सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुरकाजी में यह शिक्षण संस्था दिवंगत पूर्व विधायक सईद मुर्तजा की स्मृति में संचालित है। उन्हीं के नाम का ट्रस्ट संस्था को संचालित करता है।
गौरतलब है कि सलमान सईद ने कांग्रेस के टिकट पर चरथावल विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं मिली। सलमान सईद का कहना है कि संस्थान के पीछे रह रहे मजदूर कॉलेज की लाइन में कट लगाकर बिजली प्रयोग कर रहे थे। प्रकरण से संस्थान का कोई लेना-देना नही है। वह तो दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए आए हैं।