मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा पर उत्तराखंड में पेड़ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि कादिर राणा ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।

सपा नेता और मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद रहे कादिर राणा के विरुद्ध थाना मंगलौर हरिद्वार उत्तराखंड में 3 सितंबर 2022 को एनसीआर दर्ज कराई गई थी। थाना क्षेत्र के गांव सिमलोनी निवासी अनीता गुप्ता ने एसपी देहात हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था। कादिर राणा और उनके फैक्ट्री मैनेजर ने गांव में फैक्ट्री के बराबर में स्थित उनकी जमीन से पॉपुलर और यूकेलिप्टस के 50 हरे पेड़ काट लिये।

एसपी देहात के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की थी। जिससे असंतुष्ट अनीता गुप्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रुड़की ने इस मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस को विवेचना के आदेश दिए थे। इसके बाद थाना मंगलौर पुलिस ने इस मामले में विवेचना कर चोरी की धारा बढ़ाते हुए पूर्व सांसद के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने बयान जारी कर कहा कि उनके विरुद्ध चोरी के मुकदमे की खबर झूठी और भ्रामक है। उनका कहना है कि जिस फैक्ट्री से संबंधित यह मामला बताया जा रहा है। उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह सब आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के इरादे से किया जा रहा है।