मुजफ्फरनगर। अमरनाथ यात्रा के लिए कराए गए पंजीकरण के फर्जी पाए जाने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने यहां मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शहर कोतवाली भेजी थी। मुकदमा विकास बस सर्विस के एजेंट राहुल भारद्वाज के खिलाफ दर्ज किया गया हैं।

शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के विवेचक ज्ञानेंद्र सिरोही ने बताया कि जनपद के लोगों को अमरनाथ यात्रा के लिए जाना था। उन्होंने विकास बस सर्विस के एजेंट राहुल भारद्वाज के माध्यम से यात्रा के लिए पंजीकरण कराए थे। यह पंजीकरण अप्रैल और मई माह में हुए थे। यात्रा जून माह में मुजफ्फरनगर से चली थी। यात्रा में लगभग 70 यात्री शामिल थे। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पहुंचने पर यात्रियों के कागजातों, पंजीकरण आदि जांच पड़ताल की गई थी। अधिकांश यात्रियों के पंजीकरण फर्जी पाए गए थे।

तब इस मामले में सांबा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश दूबे ने विकास बस सर्विस के एजेंट मुजफ्फरनगर निवासी राहुल भारद्वाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचक ने जम्मू कश्मीर की सांबा पुलिस ने इस मुकदमे की रिपोर्ट पूरे कागजातों के साथ शहर कोतवाली कार्रवाई के लिए भेजी हैं। रिपोर्ट के आधार पर एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी हैं।