मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में केनरा बैंक के एटीएम के डिस्पेंसर को क्षतिग्रस्त कर नगदी चोरी करने वाला शातिर गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह ने दीपावली से अब तक बैंक के तीन एटीएम में वारदात को अंजाम दिया हैं। गिरोह के सदस्य की हरकत सीसीटीवी में कैद हुई हैं। बैंक प्रबंधक ने एक घटना का मुकदमा दर्ज कराया हैं।
नई मंडी के विश्वकर्मा चौक स्थित केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छोटी दीपावली वाले दिन नई मंडी पुल के पास शाखा के बाहर लगे एटीएम के कैश डिस्पेंसर को क्षतिग्रस्त किया गया था। किसी उपभोक्ता ने कैश निकालने की प्रक्रिया की, लेकिन डिस्पेंसर में रुपये फंसने की वजह से नहीं निकले। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने डिस्पेंसर को क्षतिग्रस्त कर नगदी चोरी कर ली। इसके बाद रविवार की शाम विश्वकर्मा चौक वाली शाखा के बाहर लगे एटीएम का डिस्पेंसर खराब कर दिया गया। सोमवार को सरकुलर रोड की शाखा के एटीएम में यह घटना की गई।
रविवार को विश्वकर्मा चौक वाले एटीएम की घटना की नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। बताया कि उनके बैंक के तीन एटीएम में ऐसी घटना हुई है, जिसमें रुपये भी चोरी हुए है। मगर, अभी तक किसी ने इस बारे में शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने के बाद ही पता चलेगा कि तीनों एटीएम से कितने रुपये चोरी हुए हैं। उधर, मंडी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
बैंक प्रबंधक ने बताया कि डिस्पेंसर खराब करने के बाद यदि कोई उपभोक्ता नगदी निकालने जाता है तो उसे भुगतान नहीं मिल पाता। क्योंकि रुपये डिस्पेंसर में फंस जाते हैं, जो उपभोक्ता निकाल नहीं पाता। संभवत: दूर से देख रहे शातिर चोर उपभोक्ता के जाने के बाद रुपये निकाल कर ले जाते है। शातिरों की यह हरकत रविवार की शाम विश्चकर्मा चौक के एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं।