OnePlus 9R को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था। वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन पर ऑफिशयिल वेबसाइट पर कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वनप्लस 9आर में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिफेशन दिए गए हैं। वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन की 8 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने की तरफ पंच होल कैमरा दिया गया है।
OnePlus 9R के 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 43999 रुपये है। कैशबैक ऑफर ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है। जानकारी के मुताबिक, इस फोन पर 2,000 रुपये का ऑफ मिलेगा, जिसके लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि इस पर नियम व शर्तें लागू हैं। बताते चलें कि वनप्लस ने भारत में इस साल मार्च में वनप्लस 9 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन को पेश किया था। इसमें वनप्लस 9 प्रो टॉप वेरियंट है, जबकि वनप्लस 9 मिडिल और वनप्लस 9आर बेस मॉडल है।
OnePlus 9R में 6.55 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और एड्रेनो 650 जीपीयू पर काम करता है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम के दो वेरियंट मिलते हैं, जिनमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो नॉन रिमूवेबल है। साथ ही इसके साथ 65वाट का warp charger दिया गया है। यह फोन लेक ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर में आता है।
वनप्लस 9आर के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर Sony IMX586 के साथ आने वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है। 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।