नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेकर गेम चेंजर साबित हुए, लेकिन मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब युजवेंद्र चहल की मैदानी अंपायर के साथ बहस हो गई. अंपायर के साथ युजवेंद्र चहल की इस बहस के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी दखल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लाइव मैच में अंपायर से बहस करते दिखे चहल
दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे. 18वें ओवर में युजवेंद्र चहल की पांचवीं गेंद बैटिंग कर रहे लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी दुष्मंता चमीरा को चकमा देते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिसके बाद अंपायर ने उस गेंद को वाइड करार दे दिया. फिर क्या था, इस गेंद पर अंपायर का यह फैसला सुनकर युजवेंद्र चहल और कप्तान संजू सैमसन बेहद नाराज नजर आए.
संजू सैमसन भी दखल देते दिखाई दिए
युजवेंद्र चहल के हाव भाव से यह साफ था कि वह अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, जिस वजह से वह लाइव मैच में अंपायर से बहस करते देखे गए. मैच देख रहे कमेंटेटर्स भी इस बात से सहमत थे कि युजवेंद्र चहल की गेंद वाइड नहीं थी. जब चहल अंपायर से भिड़ते हैं, तब राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन भी दखल देते दिखाई देते हैं. राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन का भी यही मानना था कि गेंद वाइड नहीं थी, लेकिन अंपायर के आगे उनकी एक नहीं चली.
चहल ने अपना गुस्सा बल्लेबाज पर निकाला
हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर युजवेंद्र चहल ने अपना गुस्सा बल्लेबाज पर निकाला और उसे LBW आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि युजवेंद्र चहल ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 4 विकेट झटके, जिसके बाद चहल को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. बता दें कि युजवेंद्र चहल IPL 2022 में अब तक सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल कर चुके हैं. युजवेंद्र चहल ने उमेश यादव से पर्पल कैप भी छीन ली है.