मुजफ्फरनगर। शिव चौक पर बने कांवड़़ कंट्रोल रूम का अधूरी तैयारियों के बीच सोमवार को उद्घाटन हुआ है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कांवड़ कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया है। हालाकि कांवड़ कंट्रोल रूम में नगर पालिका की सभी व्यवस्था दुरूस्त है, लेकिन बीएसएनएल विभाग के द्वारा कांवड़ कंट्रोल रूम को अभी तक टेलीफोन नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि कंट्रोल रूम में टेलीफोन कई दिन पूर्व रख दिया गया।
कांवड़ यात्रा को लेकर शिव चौक पर करीब 87 हजार रुपए की धनराशि से कांवड़ कंट्रोल रूम बनाया गया है। कांवड़ कंट्रोल रूम को चालू हुए कई दिन बीत गए, लेकिन कंट्रोल रूम में बीएसएनएल विभाग के द्वारा टेलीफोन नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका के द्वारा रूडकी रोड पर बारात घर में लगा गए शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कांवड़ कंट्रोल रूम प्रभारी तनवीर आलम, लिपिक सुनील कुमार, राजीव कुमार, अवनीश कुमार और सभासद मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार बिना अनुमति के काफी कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के संज्ञान में इस तरह के जो शिविर आ रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मीनाक्षी चौक के समीप सड़क पर कांवड़ शिविर लगा दिया गया। जिस कारण कांवड़ मार्ग में बाधा उत्पन होने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त शिविर को हटवा दिया। बाद भी पुलिस ने अनुमति दिखाने के लिए कहा तो उक्त लोग कोई अनुमति नहीं दिखा पाए।