मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली में दर्ज कराए किशोरी के साथ दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान का चालान कर दिया। उधर, शनिवार सुबह पीड़ित पक्ष ने पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक से भी मुलाकात की थी।

तीन दिन पहले मंसूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी सरकुलर रोड पर बेहोशी की हालत में मिली थी। उसके पिता ने गांव के पूर्व प्रधान पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए थे।

मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी का कहना है कि आरोपी पूर्व प्रधान कीर्तन का शनिवार को दुष्कर्म के आरोप में चालान कर दिया गया। उधर, इसी मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने शनिवार सुबह पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी दी थी।