मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा मुनादी कराकर धमकी देना समाज का अपमान है। ऐसा पहले गुलाम भारत में होता था। आजाद भारत में तुगलकी फरमान नहीं चलेंगे। किसी के दबाव में देश नहीं चलेगा। हम जूते बनाना और मारना दोनों जाते हैं।
दो दिन पूर्व पावटी खुर्द गांव में कुख्यात विक्की त्यागी के पिता की ओर से मुनादी कराकर अनुसूचित वर्ग के लोगों को धमकी देने का मामला तूल पकड़ रहा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन बुधवार शाम को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने गांव में समाज के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने रविदास मंदिर में बैठक में कहा कि मुनादी कराकर समाज के लोगों को डोल अथवा समाधि नहीं जाने का ऐलान समाज को तोड़ने वाला है। ऐसे लोग समाज और गांव में झगड़ा कराना चाहते है।
मुजफ्फरनगर में दलितों के खिलाफ मुनादी पर भडके चंद्रशेखर, बोले जूते मारना हम भी जानते हैं…देखें वीडियो @BhimArmyChief @BhimArmy4UP #chandrasekhar #muzaffarnagar pic.twitter.com/DZ7qBf37k3
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 12, 2022
आजादी से पहले मुनादी हमारे समाज के लोगों के लिए होती थी। उसमें हमारे लिए फरमान जारी होते थे कि हम मंदिर नहीं जाएंगे, लेकिन बाबा साहेब ने हमें पढ़ने लिखने का अधिकार दिया है। डॉ. आंबेडकर कहते थे पढ़ने पर ध्यान दें। हम लड़ना नहीं, आगे बढ़ना चाहते है। जब तक मैं जिंदा हूं, शोषित और वंचित समाज का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हम संविधान का पालन करने वाले है। नौजवान अपनी सोच बदलें। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है, बल्कि अन्याय के खिलाफ है। चुनाव से पहले दलितों को हिंदू बताया जाता है। पीएम पैर धोते है, सीएम दलितों के यहां खाना खाते हैं।
चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी जानकारी मिली है, जिस बच्चे ने वीडियो बनाई, उसे देखने की धमकी दी जा रही है। हम देखना अच्छी तरह जानते है। वीडियो बन गई, तो कार्रवाई हो गई, अन्यथा पुलिस शिकायत तक दर्ज नहीं करती। संविधान के विरोध में अन्याय करने वालों को सहना भी पड़ेगा। उनके गांव में आने से समाज के लोगों की दहशत दूर होगी।
बबली चौधरी, अक्षय कुमार, टीटू, प्रधान अजित सिंह, पूर्व प्रधान पुत्र दानिश, सावन कुमार, शुभम कुमार, अंकुर कुमार, गौरव आदि मौजूद रहे।