मुजफ्फरनगर। अनुसूचित जाति के लोगों को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर के पावटी खुर्द गांव पहुंचे।
चंद्रशेखर ने गांव के अनुसूचित जाति के लोगों से मामले की पूरी जानकारी ली। इस दौरान गांव में जमकर नारेबाजी भी हुई। वहीं पुलिस मुनादी कराने वाले विक्की त्यागी के पिता और वाल्मीकि समाज के युवक को पुलिस जेल भेज चुकी है।
कोर्ट में पेशी के दौरान मारे गए कुख्यात विक्की त्यागी के पिता राजबीर प्रधान के नाम से पावटी खुर्द में मुनादी करा दी गई थी कि अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति खेत में घुसा, तो पांच हजार रुपये जुर्माना और 50 जूते होंगे। इस प्रकरण का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अनुसूचित जाति के लोगों में आक्रोश भड़क रहा है।
नीचे क्लिक कर देखें वीडियो ओर चंद्रशेखर का पूरा भाषण
वहीं मुनादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने मुनादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था।