मुजफ्फरनगर। बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए आरोग्य मेले में बुखार, त्वचा, सांस, मधुमेह, पेट दर्द, खांसी और जुकाम के 1552 मरीजों ने पहुंचकर परामर्श लिया। सबसे ज्यादा मरीज त्वचा संबंधी बीमारियों के पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में सावधानी बरतने से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
रविवार को 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेलों में 1552 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। जिसमें 596 पुरुष, 556 महिलाएं और 400 बच्चे शामिल रहे। मरीजों को 49 चिकित्सक और 141 पैरा मेडिकल स्टाफ ने परामर्श दिया। इस दौरान सभी आरोग्य मेलों में त्वचा के 320, पेट संबंधी रोग के 215, सांस के 183, मुधमेह के 53 और बुखार सहित अन्य बीमारियों के 496 मरीजों ने पहुंचकर परामर्श लिया। इसके अलावा लीवर और हेपेटाइटिस के 47, टीबी के तीन, एनीमिया के 20 मरीज पहुंचे। 112 गर्भवती महिलाओं ने भी पहुंचकर अपनी जांच कराई। चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें दवाई दी।
रेह बरती जानी चाहिए सावधानी
– साफ-सफाई के साथ-साथ अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें
– तेज मिर्च का खाना खाने से परहेज करना चाहिए
– रोजाना साफ पानी से नहाना चाहिए
– कोशिश करें कि कपड़ों को प्रेस कर पहने, इससे कई तरह के कीटाणु मर जाते हैं
– बुखार होने पर लापरवाही ना बरतें और चिकित्सक से परामर्श लेकर दवाई लें
बदलता मौसम बच्चों को भी बीमार कर रहा है। आरोग्य मेलों में करीब 400 बच्चे पहुंचे। अधिकतर बच्चे बुखार, नजला और खांसी की चपेट में है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। बच्चे भी बीमार हो रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि सावधानी बरती जाए। बुखार की शिकायत पर आसपास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए।