मुजफ्फरनगर। भौराकलां थाने में विवाद को सुलझाने के लिए चल रही पंचायत के दौरान हमलावरों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। हमलावर पीड़ित को पीटते हुए थाने के कार्यालय तक ले गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चरथावल क्षेत्र के रोनी हरजीपुर गांव निवासी अंकुर राणा बुढ़ाना से वाया फुगाना होते हुए कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। भौराकलां बस अड्डे पर कार खड़ी कर वह सामान खरीदने लगे। इसी दौरान भौराकलां निवासी बिट्टू बाइक पर पहुंचे। थाने के सामने ही अंकुर और बिट्टू के बीच बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई। शोर-शराबा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। थाना परिसर में प्रकरण को निपटाने के लिए दोनों पक्षों की पंचायत शुरू हो गई। दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी, लेकिन इसी बीच बिट्टू का पुत्र सिद्धांत थाने में पहुंचा और अंकुर राणा की पिटाई शुरू कर दी। थाने में ही अराजकता का माहौल बन गया।
किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस पहले मामले को दबाए रही, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद बिट्टू और उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सिद्धांत का चालान कर दिया, जबकि बिट्टू की तलाश की जा रही है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है।