मुजफ्फरनगर में अलनूर मीट फैक्टरी पर हंगामे और तोड़फोड़ के 16 साल पुराने मामले में भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत 16 आरोपियों पर आरोप तय हो गए हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-6 गोपाल उपाध्याय ने आरोप तय किए। अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी।
विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अलनूर मीट फैक्टरी पर लंबे समय तक हंगामा प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज यिा था, जिनमें छह आरोपियों की फाइल अलग चल रही है।
वहीं मंगलवार को आरोपी भाजपा के बुढ़ाना से पूर्व विधायक उमेश मलिक के अलावा अन्य आरोपी संजय अग्रवाल, ओमकार सिंह, ललित मोहन शर्मा, नरेंद्र गुर्जर, रामानुज, ललित मचल, शरद कपूर, संजीव कौशिक, पुनीत गुलाटी, धर्मेंद्र तोमर, राजीव मित्तल, राजेश गोयल, अनिल कुमार, राजेश्वर व वेदपाल आर्य अदालत में पेश हुए। एडीजे-6 ने आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में 16 आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किया है।
गोकशी के विरोध में चला था आंदोलन
अलनूर मीट फैक्टरी में गोकशी का आरोप लगाते हुए जिले के विभिन्न संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया था। विभिन्न हिंदू संगठनों, किसान और सामाजिक संगठनों ने फैक्टरी में धरना दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा था।