मुजफ्फरनगर। जनपद के सावटू गांव पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान भी समारोह में शामिल रहे।
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से नौजवान निराश है। उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग डिग्रीधारी युवक जूनियर इंजीनियर भी नहीं बन पा रहे हैं। नौजवानों की भर्ती नहीं की जा रही है। उनकी उम्र निकलती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ व्यवस्था की लड़ाई लड़नी होगी।
चौधरी जयंत ने कहा कि चालू पेराई सत्र में अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया है। भाजपा नेता हर छोटे-छोटे मामले में हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं, नौजवानों के सोचने समझने की क्षमता खत्म कर रहे हैं। जो पहले हुआ था आगे नहीं होने देंगे, लड़ाई लंबी है लेकिन किसान हित में लड़ाई लड़ेंगे।
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि सावटू में कार्यक्रम की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गईं थीं। गांव में सांसद निधि से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।
बताया गया कि ढाई करोड़ रुपये चौधरी जयंंत सिंह देंगे। उन्होंने स्टेडियम के लिए पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 15 लाख रुपये दिए हैं। स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर, ढिढावली, नूनाखेड़ा, कुटबा, कुटबी, दुलेहरा, सिसौली सावटू, हड़ौली, खेड़ी सुड़ियान, अलावलपुर माजरा, हड़ौली माजरा, मुंडभर, चरोली, अटाली, बुदीना कलां, मोहम्मदपुर मार्डन सालाखेड़ी, अलीपुर कलां गांव के युवाओं को लाभ होगा।
रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया कि इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण रालोद अध्यक्ष करेंगे। मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान, अमित ठाकरान, कमेटी प्रबंधक डॉ. करणवीर सिंह, सदस्य ओमवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन राजेश सहरावत, नीटू चौधरी, मनोज सहरावत ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली।