मुज़फ्फरनगर। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने हमें रामचरित मानस के माध्यम से सत्य का मार्ग दिखाया और बुराई से दूर रहने के लिए कहा है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
में शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में विशाल भंडारे का शुभारंभ भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और आरती करके किया गया। वाल्मीकि क्रांति दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भगवान वाल्मीकि से हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कई हजार वर्ष पहले रामायण लिख दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि सत्य के मार्ग पर चलने वाले राम जीतते हैं और बुराई के मार्ग पर चलने वाले रावण की हार होती है।
इस दौरान मौके पर सपा नेता राकेश शर्मा, दीपक गम्भीर, मनोज सौदाई, सोनू सरवट, गोपाल सुधाकर, राजू प्रधान, नरेश नंदन वाल्मीकि, श्रीपाल पाहिवाल, माधव सिंह पाहिवाल, सुधीर पार्चा, सागर सौदाई, पीके सुधा, गौतम राम, अजय चावला, सरवट प्रधान सतीश बालियान, सुनील मौजूद रहे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>