मुजफ्फरनगर। लाडली योजना व खेलकूद कार्यक्रम में खापों के महत्व पर विचार गोष्ठी आयोजित कर जाट समाज की चार खापों देशवाल, मान, दलाल व सिहाग खाप चौधरियों ने एक मंच पर आकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर आगे बढ़ने और सभी खापों को एकजुट करने पर बल दिया।
मुजफ्फरनगर में एक मंच पर आए जाटों की चार खापों के चौधरी, कर दिया ये बडा ऐलान, देखें वीडियो #muzaffarnagar pic.twitter.com/bYjnGdVTAJ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) March 14, 2023
एटूजेड कालोनी में लाडली योजना एवं खेलकूद कार्यक्रम में खापों के महत्व को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जाट समाज की चार खापों देशवाल, दलाल, मान, सिहाग खाप चौधरियों ने एक मंच पर आकर अपनी बात रखी। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कल्याण सिंह ने की।
इस अवसर पर देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह, नरेंद्र देशवाल, देवराज पंवार, चौधरी शोभाराम, सुरेंद्र पाल आर्य, मेंबर सिंह, बिजेंद्र देशवाल, डा. सुभाष मेडिकल आफिसर रिटायर्ड, युद्धवीर सिंह बोपाडा, उपेन्द्र देशवाल, संजीव देशवाल, धर्मवीर सिंह खेडी दूधाधारी, चेयरमैन सर्वेंद्र दूधाहेडी, गजेन्द्र प्रधान, सतपाल सिंह, कर्मवीर सिंह टिटौली, जितेन्द्र देशवाल, केपी चौधरी ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि आज यहां पर सीमित संख्या में खाप चौधरियों ने आकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और लाडली योजना को आगे बढ़ाने पर बल दिया, यह हर्ष का विषय है, भविष्य दूसरी खापों को भी साथ जोडा जाएगा और अभियान को मजबूत किया जाएगा।
देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने कहा कि हमने 2012 से लाडली योजना चला रखी है, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है और समाज की बेटियों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने पर काम करने का प्रयास किया जा रहा है और आगे भी इसी तरह से एकजुट होकर काम किया जाएगा, इसीलिए आज यहां पर खाप चौधरियों की पंचायत बुलाई गई है।
पंचायत में दलाल खाप की तरफ से बोलते हुए सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हमारे जाट समाज में खाप पंचायत का बड़ा महत्व होता है और आज बुलाई गई खाप पंचायत में भी बेहद महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है, जिसमें लाडली योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ाया जाएगा जिसमें सभी खापों को एकजुट किया जाएगा और शीघ्र ही बड़ी पंचायत की जाएगी, जिसके लिए आज यहां चर्चा की गई है। जल्दी ही सर्वखाप में जाकर सभी खापों को एक मंच पर लाने का काम किया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर बडा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी खापों के चौधरियों को आमंत्रित किया जाएगा।