मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के रोडवेज विभाग कर्मी को फेसबुक पर आई अनजान वीडियो काल के माध्यम से जाल में फंसा लिया गया। रोडवेज कर्मी को लड़कियों की न्यूड तस्वीरें दिखाई गई और उसका वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है।
वीडियो डिलीट कराने के नाम पर पीड़ित से दो ट्रांजैक्शन के माध्यम से 23 हज़ार रुपये भी ठग लिए गए। एसएसपी से की गई शिकायत पर साइबर सेल ने जांच कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है। मुजफ्फरनगर में साइबर फ्रॉड लगातार बढ़ता जा रहा है। खतौली मैं तैनात रोडवेज कर्मी अंकित कुमार को 1 वर्ष पूर्व फेसबुक पर वीडियो कॉल आई थी।
अंकित का कहना है कि बार-बार काट दिए जाने के बाद रात के समय एक बार उसने कॉल रिसीव कर ली। इसके बाद उसे फेसबुक पर न्यूड तस्वीरें दिखाई गई। जिसका वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल किया गया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की मांग की गई। अंकित ने बताया कि उससे रंगदारी तो मांगी जा रही थी। इसी बीच एसएसपी साइबर सेल के नाम से उसे कॉल की गई। जिसमें उसे धमकाया गया कि उसकी कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पड़ी है। जिन्हें डिलीट कराना बहुत जरूरी है।
अंकित के अनुसार उससे यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर पड़ी उसकी कथित वीडियो को डिलीट कराने के नाम से दो बार में 23000 रुपए खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। अंकित ने बताया कि बार-बार उसे परेशान किया जा रहा है उसका रुपया भी वापस नहीं किया जा रहा। साइबर सेल ने इस मामले में अंकित के प्रार्थना पत्र पर शुरुआती जांच कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को तलाश करने का प्रयास कर रही है।