मुजफ्फरनगर। जमीन बेचने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित पक्ष ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला कुंदनपुरा निवासी कल्लू, यामीन व शमीम से रामलीला टिल्ला निवासी सोमवती ने खांजापुर के जंगल में जमीन खरीदना तय किया था। साठ लाख में जमीन का सौदा तय होने के बाद तीस लाख रुपये देकर इकरानामा करा लिया गया था। 19 नवंबर को बैनामा करना था, लेकिन इससे पहले ही आरोपियों ने यह जमीन 84 लाख में किसी अन्य को बेच दी। यह पता चलने पर उसने रुपये वापस मांगे गए। रकम लौटाने या बैनामा करने के लिए कई बार नोटिस भी दिए गए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब पीड़िता व उनके पति तथा बेटे के साथ गाली गलौज कर धमकी दी जा रही है। आरोप है कि आरोपियों ने तीस लाख की ठगी की है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।