मुजफ्फरनगर। स्कूलों में छात्रों को लाने और ले जाने वाली बसों की फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग अधिकारी ने शनिवार को अभियान चलाया। जीडी गोयनका स्कूल की 20 बसों में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले, चार अन्य बसों में भी खामियां मिलीं।
शनिवार को परिवहन विभाग के आरआई अनुराग वर्मा ने चेकिंग अभियान चलाया। जीडी गोयनका स्कूल में पहुंचकर बसों की जांच की। आरआई ने बताया कि स्कूल में कुल 22 बसें हैं, जिनमें से 17 निजी और पांच बसें एक टूरिस्ट कंपनी ने किराए पर लेकर लगाई गई हैं। इन 22 बसों में से 20 में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले। दो बसों की बैक लाइट टूटी थी। दो बसों में रिफ्लेक्टर नहीं थे। उन्होंने स्कूल के परिवहन प्रभारी को जल्द से जल्द खामियां का समाधान कराने की चेतावनी दी है।