मुजफ्फरनगर. खतौली में विधिक बाट-माप व आपूर्ति विभाग ने रतनपुरी क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर घटतौली की जांच की। इस दौरान पंपों पर नोजिल और पेट्रोल-डीजल की शुद्धता की छानबीन की गई।

एसडीएम जीत सिंह राय के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विकास सिंह व बाट-माप विभाग ने रतनपुरी क्षेत्र में पेट्रोप पंपों की जांच की। यहां ममता फिलिंग सेंटर पर पेट्रोल व डीजल के नोजिल और मशीनों की जांच की गई। डीजल व पेट्रोल की शुद्धता को देखा गया।