मुजफ्फरनगर. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 फरवरी को पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊटवाल के समर्थन में बरला इंटर कॉलेज के मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि कल (आज) 5 फरवरी को शामली व मुजफ्फरनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार प्रात: 10.20 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 11.40 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाज़ियाबाद आगमन होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे शामली में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे, जहां 12.05 बजे कोविड सम्बंध में जिला अस्पताल निरीक्षण कर मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। 12.40 से 1.25 तक- मतदाता संवाद कार्यक्रम कर वी.वी.इंटर कॉलेज शामली में जनसभा की जाएगी। दोपहर 1.30 बजे हेलीपैड से शामली से 1.45 बजे-आगमन होगा। एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल, थानाभवन में 1.45 बजे से 2.30 तक पार्टी मतदाता संवाद सभा थानाभवन विधानसभा में होगी।

2.30 बजे हेलीपैड, थानाभवन शामली से 2.50 बजे हेलीपैड किड्स हैवेन पब्लिक स्कूल,चरथावल से बरला इंटर कॉलेज,पुरकाजी में 4.05 से 4.50 तक पार्टी मतदाता संवाद के बरला इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।