मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित सुख तीर्थ नगरी (शुक्रताल) में पिछले लंबे समय से गंगा की धारा लाए जाने की मांग उठती आई है । जिसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल लगातार इस मांग के लिए प्रयास करते आए हैं। जिसको लेकर आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला कलेक्ट्रेट पर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में एक प्रेस वार्ता कर सुख तीर्थ नगरी में 22 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे की जानकारी दी।

इस दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सुख तीर्थ नगरी में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही यहां गंगा की धारा आने की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि सुख तीर्थ जो मुजफ्फरनगर सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक बहुत बड़ा तीर्थ है एवं श्रीमद्भागवत के उद्यमी स्थली है व मान्यता के अनुसार सुखदेव जी ने सुख तीर्थ में वट वृक्ष के नीचे राजा परीक्षित जी को भागवत कथा सुनाई थी तो तभी से इसके नाम का हिंदुस्तान में प्रत्येक संत सुख तीर्थ में आकर भागवत कथा करना चाहता है व अपने परिवार के साथ व भक्तों के साथ आते हैं एवं भागवत कथा करते हैं।