मुजफ्फरनगर में खतौली तहसील के गांव तुलसीपुर-चिंदौड़ा के शिव गोरखनाथ मंदिर की ओर से आयोजित बत्तीस मान के भंडारे में 25 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है। गोरखनाथ मंदिर के महंत संध्यानाथ महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 मई को विशाल भंडारे में शामिल होंगे। निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री साधु-संतों को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आने के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने निरीक्षण किया।
शिव गोरखनाथ मंदिर के महंत संध्यानाथ महाराज ने बताया कि विशाल बत्तीस मान भंडारे का आयोजन 24, 25 और 26 मई को आयोजित किया जाएगा। विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, पंडाल भी लगा दिया गया है।
बताया गया कि गांव मीरापुर दलपत क्षेत्र में नव निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने गांव तुलसीपुर चिंदौड़ा के शिव गोरखनाथ मंदिर और नवनिर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाले विशाल भंडारे के कार्यक्रम और सभा स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने शिव गोरखनाथ मंदिर के महंत संध्यानाथ महाराज व अन्य साधु-संतों से भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया।