मुजफ्फरनगर। बाल दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जिले के एक स्कूल के बच्चों के साथ मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति ने बडी बात कही।

पचेंडा रोड स्थित पी.आर .पब्लिक स्कूल के लिए बाल दिवस बड़े ही सौभाग्य का दिन रहा। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल के अथक प्रयासों से स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल और प्रबंधक अशोक सिंघल विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं की टीम के साथ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिले।

राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 11 की नेहा कौशिक ,,कक्षा 10 से शौर्य राणा, कक्षा 9 से नमन सिंघल और कक्षा 6 से नव्या के लिए यह बड़ा उत्साह और सौभाग्य का अवसर था। स्कूल प्रबंधन समिति और छात्र छात्राओं की टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीमद् भागवत गीता भेंट की। बच्चों ने राष्ट्रपति भवन की भव्यता और वहां की ऐतिहासिकता का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि हम अकसर कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस भविष्य को सुरक्षित रखना और इसका उचित पालन-पोषण सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के पास तकनीक और ढेर सारी जानकारी और ज्ञान है। वे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा दें। अगर वे अपनी क्षमता को पहचानें और पूरी लगन और कड़ी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें, तो वे निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने उन्हें पढ़ने की आदत अपनाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि एक कहावत है- किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। उन्होंने बच्चों को महान हस्तियों की जीवनियां पढ़ने की भी सलाह दी, जिससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी और चुनौतियों का सामना करने में भी मदद मिलेगी।

छात्र-छात्राओं की टीम राष्ट्रपति भवन संग्रहालय की ओर अग्रसर हुई जहां उन्होंने राष्ट्रपति को अलग-अलग देशों से मिले हुए अनोखे उपहारों के दर्शन किए, वर्चुअल शो में हिस्सा लिया । राष्ट्रपति की रसोई के दर्शन किए तथा राष्ट्रपतियों के व्यक्तिगत चीज का अवलोकन किया।

इसके साथ सभी को पद्म विभूषण भारत रत्न जैसे पुरस्कारों के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्रा, प्रधानाचार्य तथा प्रबंधन यह सब देखकर बहुत रोमांचित थे।

छात्र-छात्राओं की टीम ने राष्ट्रपति के साथ बिताए क्षणों और राष्ट्रपति भवन की भव्यता और ऐतिहासिकता के साथ जुड़े अपने अनुभवो को अपने सहपाठियों के साथ साझा किया। स्कूल प्रबंधन समिति, अध्यापक गणों और छात्र छात्रों सभी के लिए यह बड़े ही गर्व की अनुभूति करने वाले क्षण थे।

विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंघल ने अपने सभी विद्यार्थियों , अभिभावक तथा अध्यापकों का हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया।