नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया, चीन और रूस के बीच तनाव बढ़ने के आसार हैं। खबर है कि चीन और रूस के लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कोरिया की हवाई रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया है।

दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि दो चीनी और छह रूसी लड़ाकू विमानों ने बिना किसी पूर्व सूचना के दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किया है।

सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि चीनी के H-6 बॉम्बर सुबह लगभग 5 बजकर 50 मिनट पर दक्षिणी और उत्तरपूर्वी तटों से हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसे और बाहर निकल गए। उन्होंने कहा, कुछ घंटे बाद ये विमान जापान सागर से हवाई रक्षा क्षेत्र में फिर से दाखिल हुए। इनमें टीयू-95 बॉम्बर और एसयू-35 लड़ाकू जेट सहित रूसी युद्धक विमान भी शामिल थे।