पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल में निरुद्ध अंशुल दीक्षित नामक बंदी को कहीं से कट्टा मिल गया. इसके बाद उसने यहां बंद मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली और मुकीम उर्फ काला पर गोली चला दी. हमले में दोनों की मौत हो गई. मुकीम काला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था।
मुकीम काला वही अपराधी है, जिसने एनआईए के अफसर तंजील अहमद को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया था. वहीं जवाबी कार्रवाई में अंशुल दीक्षित को पुलिस ने मार गिराया है. घटना की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं।
#Chitrakoot
जिला जेल में जमकर चली गोलियां, मुकीम काला सहित दो कैदियों की हत्या, हत्यारा भी ढेर, मचा हडकंप, देखें वीडियो #UPPolice @myogiadityanath @myogioffice @UPGovt @dgpup @Uppolice @yadavakhilesh @priyankagandhi @RahulGandhi pic.twitter.com/LuhFfezxZ7— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 14, 2021
पता चला है कि मारा गया मेराजुद्दीन बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी का करीबी था. 20 मार्च 2021 को वाराणसी जेल से चित्रकूट जेल उसका ट्रांसफर हुआ था. मुकीम काला 7 मई 2021 को चित्रकूट जेल आया था. वहीं अंशू दीक्षित 8 दिसंबर 2019 से चित्रकूट जेल में था. वारदात आज सुबह 10 बजे की है. गैंगस्टर मुकीम भी मेराजुद्दीन के साथ मारा गया। जानें कैसे हुई यह पूरी वारदात, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं