मुजफ्फरनगर। शहर के कंपनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज से जुड़े आईपीएस प्लांट के निर्माण के विरोध में आज शहर के नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों तथा चेयरमैन अंजू अग्रवाल से मिलकर अपना विरोध जताया। लोगों का कहना है कि शहर में कंपनी बाग एकमात्र जगह है, जहां लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए घूमते हैं ऐसे में यहां आईपीएस प्लांट लगाकर लोगों का दम घोंटने का कार्य किया जा रहा है।
शहर में स्थित कमला नेहरू वाटिका जिसे लोग कंपनी नाम बाग के नाम से पुकारते हैं, में जल निगम द्वारा सीवरेज से जुड़े आईपीएस प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, इसके विरोध में कल सैकड़ों नागरिकों ने कंपनी बाग में प्रदर्शन किया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदार द्वारा काम बंद करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन नागरिकों के वहां से जाते ही आईपीएस प्लांट के निर्माण का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया। आज सुबह जब लोग कंपनी बाग में घूमने के लिए गए तो वहां निर्माण कार्य होता देख फिर से नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया। नागरिकों ने इस संबंध में मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराकर आईपीएस प्लांट के निर्माण का कार्य तत्काल रुकवाने की अपील की।
नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन अमीर आजम खान एडवोकेट के नेतृत्व में आज अमरीश चौधरी, अरविंद कुमार, नवीन कुमार सेठ, अमित कुमार, सरदार शौरण सिंह, रामधन ठेकेदार, शैलेंद्र मलिक, शमशु खान, अतुल हसन एडवोकेट, ललित शर्मा आदि ने जल निगम के अधिकारियों, नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल तथा जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर प्लांट का निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने तथा इसे कंपनी बाग से नुमाइश कैंप अथवा अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की। चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह भी कंपनी बाग में आईपीएस प्लांट लगवाने के विरोध में है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर इस प्लांट को राइफल क्लब के सामने अथवा नुमाइश ग्राउंड में स्थानांतरित किए जाने की मांग की है, ताकि इसके कारण कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को रोका जा सके। प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।