मुजफ्फरनगर। जनपद में भाजपा के एक पूर्व विधायक तथा तहसीलदार के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। हालत ये हो गई कि मौके पर मौजूद एक पुलिस अफसर को दोनों के मध्य बीच-बचाव कराना पडा। जहां तहसीलदार का कहना है कि पूर्व विधायक ने उन्हें चांटा मारने की धमकी दी, वहीं पूर्व विधायक ने भी तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानसठ थाना क्षेत्र में शनिवार को तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में परिजनों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने के मुद्दे पर भाजपा के पूर्व विधायक की तहसीलदार से नोकझोंक हो गई। तहसीलदार का आरोप है कि पूर्व विधायक ने उन्हें चांटा मारने की धमकी दी है, उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से भी की। पूर्व विधायक ने तहसीलदार पर डीएम को भी गुमराह करने का आरोप लगाया। बाद में पहुंचे डीएम ने पूर्व विधायक को उनके मामले में जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

जानसठ विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक रहे सुरेशचंद तितौरिया का कहना है कि उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और डेढ़ साल बाद भी पैतृक संपत्ति को राजस्व रिकॉर्ड में परिजनों के नाम पर नहीं चढ़ाया गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार है, हर व्यक्ति का काम समय पर होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस पर उनकी तहसीलदार अभयराज पांडेय से तीखी नोकझोंक हो गई। शोरशराबा सुनकर पहुंचे इंस्पेक्टर जानसठ ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया।