प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजी खेड़ा गांव के पास एक ट्रक ने स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि तितावी के गांव गुर्जरहेड़ी निवासी अरुण कुमार उर्फ मोनू (27) पुत्र कवरपाल, रजत (28) पुत्र अमन सिंह, रिश्तेदार प्रिंस (22) पुत्र रामकुमार निवासी अराईपुरा घरौंडा जिला करनाल, हरियाणा की मौत हो गई, जबकि गुर्जरहेड़ी निवासी आकाश और विकास घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को मेरठ के लिए रेफर किया गया है।
बताया गया कि ये पांचों युवक शुक्रवार शाम को खतौली से स्विफ्ट कार द्वारा अपने गांव जा रहे थे। काजी खेड़ा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।