मुजफ्फरनगर। नगर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में किसी बात पर विवाद हो गया। तब एक पक्ष के छात्र ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन छात्र फरार हो गये। एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं।
बताया गया, कि शुक्रवार को डीएवी कालेज में पीनना निवासी छात्र अपने कई छात्र साथियों के साथ पहुंचा । इन छात्रों को किसी की तलाश थी। इसी बीच एक छात्र के साथ उक्त छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित छात्र के साथी मौके पर पहुंचे तो मारपीट कर रहे छात्रों में से एक ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे कालेज परिसर में दहशत फैल गयी। चर्चा तो यह भी रही, कि दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई है। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत टीम के साथ कालेज पहुंचे। लेकिन पुलिस को आता देखकर सभी छात्र फरार हो गये। इस दौरान पुलिस ने पीनना निवासी एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया हैं। वह दूसरे कालेज का छात्र बताया जा रहा हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में किसी ने भी तहरीर नहीं दी हैं।
छात्रों में मारपीट की वीडियो वायरल
शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। यह वीडियो पहले तो अंसारी रोड की बतायी जा रही थी। पता चलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल करायी तो मामला रोहाना क्षेत्र का निकला। पुलिस ने मामले में तहरीर नहीं आना बताया हैं।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के द्वारिका सिटी के पास पांच दिन पहले एक युवक के साथ कई युवकों ने मारपीट की थी। इसका एक वीडियो वायरल हुआ था। पीड़ित युवक के पिता ने मंडी कोतवाली में नंदू ग्रुप के हमलावर सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया, कि वीड़ियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करायी जा रही है। एक युवक की पहचान काजीखेड़ा निवासी किशोर के रूप में हुई तो हिरासत में लेने के बाद चालान कर दिया गया। अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही हैं। आरोपी पकड़ा किशोर नगर के एक कालेज में बीएससी फाइनल का छात्र हैं।