खतौली। गांव खांजापुर में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर संघर्ष हो गया। मारपीट और पथराव में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन घायलों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना क्षेत्र के गांव खांजापुर निवासी रहमत तथा अख्तर के बीच रास्ते में पशु बांधने को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को भी दोनों पक्षों में इसे लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिनके बीच जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव भी किया गया। पथराव से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारते हुए स्थिति पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने संघर्ष में घायल हुए रहमत, शौकीन, आजाद, आशु और खलील और दूसरे पक्ष से कामिल घायल हो गए।

पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, तीन घायलों रहमत, शौकीन व आजाद को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। देर शाम तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी।