मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश पर मंगलवार से सभी स्कूल, कॉलेजों में कक्षा छह से लेकर आठ तक की कक्षाओं को संचालन होगा। इसके लिए स्कूलों में तैयारी कर ली गई है। परिषदीय विद्यालयों में भी आज से कक्षाएं चलेंगी, मगर अभी तक विद्यार्थियों को कोर्स और ड्रेस का वितरण नहीं हुआ है। यानी बच्चे बिना किताबों के ही पढ़ेंगे।
छह माह बाद मंगलवार से फिर से स्कूल, कॉलेजों में कक्षा छह से लेकर आठ तक रौनक लौटेगी। मार्च में स्कूल बंद कर दिए गए थे। परिषद विद्यालयों के साथ ही माध्यमिक और पब्लिक स्कूलों में भी कक्षा छह से लेकर आठ तक कक्षाएं शुरू होंगी। नौ से लेकर इंटर तक की कक्षाएं 16 अगस्त से चल रही हैं। अब जूनियर वर्ग की कक्षाएं चलाने के लिए तैयारी की गई है।
कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कक्षाएं शुरू करने के आदेश है। परिषदीय विद्यालयों उच्च माध्यमिक में अभी तक बच्चों को कोर्स और ड्रेस का वितरण नहीं हुआ। अब मंगलवार को विद्यार्थी बिना किताबों के ही पढ़ाई करने कक्षाओं में आएंगे।
बीएसए मायाराम ने बताया कि मंगलवार से सभी स्कूल, कॉलेजों में कक्षा छह से लेकर आठ तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को पाठ्यक्रम का वितरण भी जल्द कराया जाएगा।