मुजफ्फरनगर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों और मंदिरों की साफ सफाई करने और इसके लिए विशेष साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान के क्रम में रविवार की सर्द सुबह शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर शिव मूर्ति मंदिर के परिसर व आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप कोहरे की चादर में लिपटी सुबह भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं एवं सभासदों तथा समाजसेवियों के साथ सड़कों पर उतरे। इन जनप्रतिनिधियों ने शिव मूर्ति से विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। शिव मूर्ति के आसपास झाड़ू लगाई, अपने हाथों से कूड़ा उठाया, मंदिर क्षेत्र की पानी से धुलाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का प्रेरक संदेश दिया।

मंत्री कपिल देव तो सफाई कर्मचारियों की पावड़ी और तसला लेकर खुद ही कूड़ा करकट अपने हाथों से उठाने में जुटे नजर आये। उन्होंने शिव मूर्ति परिसर में रखे गये कूड़ेदान को भी अपने हाथों से उठाया और कूड़ा पालिका के कूड़ा वाहनों में स्वयं ही पलटते रहे। इसके साथ ही गोल मार्किट में भी उन्होंने पहले झाड़ू लगाई और फिर पावड़ी और तसला लेकर अपने हाथों से कूड़ा करकट सफाई कर्मचारी के रेहडे तक भरा। यह देखकर सभी प्रभावित नजर आये। इसके साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने शिव मूर्ति के पिछले परिसर और भगत सिंह रोड पर झाड़ू लगाई तथा कूड़ा उठाया।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ये सभी रामभक्तों के लिए बेहद खुशी और आस्था का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज देशभर में तीर्थक्षेत्रों और मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। आज से इसकी शुरूआत की गई है। आज शिव चौक से शहर क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के सभी 55 वार्डों में स्थित मंदिरों के आसपास विशेष साफ कार्य कराया गया है।