वार्ड 22 सपा की बिलकिश बानो और भाजपा में मुकाबला देखने को मिला। वार्ड 23 रालोद के गज्जू खान की पत्नी और भाजपा की अंजली चौधरी के बीच मुकाबला रहा। वार्ड 24 में भाजपा के रामनाथ और रालोद के संयम पंवार के बीच कड़ा मुकाबला रहा। वार्ड 25 में निर्दलीय सलीम मुख्य मुकाबले में बने हुए हौं। वार्ड 26 भाजपा के विजय चौधरी और बसपा के कय्यूम कुरैशी में कड़ा मुकाबला रहा। वार्ड 27 रालोद के यशपाल प्रमुख और निर्दलीय यूनुस एडवोकेट के बीच मुकाबला रहा। वार्ड 29 भाकियू के कपिल सोम, मनोज राजपूत, विकास, गौरव तेजीयान, इरफान के बीच देखने को मिला।

वार्ड 30 निर्दलीय शौकीन और रालोद के कमल गौतम मुकाबले में रहे। वार्ड 31 में निर्दलीय राफे और रालोद की रूबी में मुकाबला देखने को मिला। वार्ड 32 से भाजपा के तुषार चौहान और निर्दलीय गौतम के बीच मुकाबला रहा। वार्ड 33 भाजपा के यशपाल पंवार और निर्दलीय रिहान के बीच मुख्य मुकाबला रहा। भाजपा नेता यहां पीछे चल रहे थे। वार्ड 34 में भाजपा की वंदना वर्मा और रालोद की सविता राठी में मुकाबला रहा।

वार्ड 35 में बसपा की रीटा सैनी मुख्य मुकाबले में बनी हुई थी। आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी से उनका मुकाबला रहा। वार्ड 36 में निर्दलीय शाहनजर और भाजपा के अंकुर पाल और निर्दलीय नजर सिंह गुर्जर में मुकाबला रहा। वार्ड 42 में भाजपा के वीरपाल निर्वाल और रालोद के प्रभात तोमर के बीच कांटे का संघर्ष रहा। वार्ड 43 में अमित बेनीवाल, संजीव रवि और बाला मंगलामुखी में मुकाबला देखने को मिला।