मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुजफ्फरनगर पहुंचकर जिले में कोरोना के हालात की समीक्षा की तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने जिले के गांव रामपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कोरोना वायरस संक्रमण में जुटी रेपिड रेस्पांस टीम की सदस्य आशा कार्यकत्रियों से वार्ता की। मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का यूपी ने पूरी तैयारी के साथ सामना किया। प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद मुजफ्फरनगर को एक बडी सौगात देने का ऐलान किया, जिसका जिले के लोग पिछले काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर