मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनपद मुजफ्फरनगर को बडी सौगात देने का ऐलान किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की कोई किल्लत न हो इसलिए जनपद में छह ओर आक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि अभी तक मुजफ्फरनगर में सिर्फ 4 ऑक्सीजन प्लांट थे, जिनकी क्षमता काफी कम थी। मुख्यमंत्री ने बाद में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर का दौरान किया। वहां उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण में जुटी रेपिड रेस्पांस टीम की सदस्य आशा कार्यकत्रियों से वार्ता की।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के मुजफ्फरनगर में आगमन को लेकर रविवार को पूरा प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। पुलिस लाइन से लेकर कलक्ट्रेट तक साफ सफाई, रंगाई पुताई की गई। कोविड कंट्रोल रूम को पूरी तैयार कर आधुनिक बनाया गया। डीएम दफ्तर को भी चमका दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी रंगाई पुताई और साफ सफाई हो गई। दो दिनों में इतना काम हो गए, जो आम दिनों में एक सप्ताह में भी नहीं हो सकते थे।

उधर, चयनित किए गए पांचों गांव रामपुर, सिसौना, मुस्तफाबाद, पचेंडा, सिलाजुड्डी में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, स्थानीय नगर निकाय, अग्नि शमन समेत अधिकांश विभागों का पूरा अमला लगाया गया। ग्रामीणों को दवा वितरण कराया गया। तालाबों की सफाई, रास्तों की सफाई कराई गई।

डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम बुढ़ाना अजय अम्बष्ट समेत तमाम अधिकारी दिन भर सीएम के संभावित भ्रमण स्थलों पर लगातार घूम कर तैयारियों का जायजा लेते रहे।