मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उनकी अगवानी की।
Yogi Adityanath In Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #YogiAdityanath #muzaffarnagar pic.twitter.com/XVkqfZaP48
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 17, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम ने जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर कोविड-19 के लिए किए जा रहे इंतजामों की जानकारी ली। उधर, सीएम योगी के शहर में आने पर भोपा रोड और अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
CM Yogi In Muzaffarnagar | देखे अफसरों ने सीएम योगी को क्या बताएं मुजफ्फरनगर में कोरोना के हालात #YogiAdityanath #muzaffarnagar @drsanjeevbalyan @KapilDevBjp pic.twitter.com/Qx0qDQ0Xfv
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 17, 2021
सीएम योगी जिले के किसी भी एक गांव में जाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद भी करेंगे। सीएम जिले में जिला चिकित्सालय के अलावा अन्य किसी निजी कोविड सेंटर का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सीएम के निरीक्षण के लिए प्रशासन ने शासन को पांच गांव की सूची भेजी थी। जानें जिले के किस गांव में जा सकते हैं सीएम योगी नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं