
लखनऊ। यूपी में 2390 नए कोरोना के केस ने एक बार फिर योगी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। ताजा केस के बाद कोरोना के मामले 5,16,616 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत की हुई और प्रदेश में 7,441 लोग अब तक इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर को लेकर सतर्क रहें।
योगी ने बुधवार को कोविड संक्रमण को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के बाद कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था को सक्रिय रखा जाए। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दें। जब तक कोविड की कोई कारगर दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सतर्कता ही बचाव है। कमांड और कंट्रोल सेंटर भी पूरी सक्रियता से संचालित रखें। रैंडम आधार पर भी लोगों की टेस्टिंग की जाए।
WHO से भी मिली तारीफ
सीएम ने कोरोना की लड़ाई के यूपी मॉडल पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मिली तारीफ पर यूपी की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए कदमों की डब्लूएचओ से मिली प्रशंसा यह सिद्ध करती है कि प्रदेश सरकार ने सही रणनीति लागू की। हालांकि, विभिन्न देशों व देश के कई राज्यों में कोविड की सेकेंड वेब देखने को मिल रही है। इसलिए हर स्तर पर पूरी सतर्कता बनाए रखते हुए आईसीयू बेड की पर्याप्त उपलब्धता रखें।
बाहर से आने वाले यात्रियों का रैंडम टेस्ट कराएगी सरकार
इस बीच देश के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने बाहर से आने वाली प्रमुख ट्रेनों, विमानों और बसों के यात्रियों का रैंडम आधार पर एंटीजन टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि जिन जिलों में अधिक कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, वहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए और फोकस टेस्टिंग की जाए।
साथ ही जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां पर तैयारियां बढ़ाने और हालात से निपटने की सलाह दी है। राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।
22 जिलों में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज कक्ष
कोरोना से जंग में यूपी सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उसके स्टोरेज और कोल्ड चेन के निर्माण पर भी काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सभी जिलों में वैक्सीन स्टोर के लिए जगह खोज ली गई है। इसमें 22 जिले ऐसे थे, जहां उपयुक्त स्थान नहीं था तो वहां अब निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा वैक्सीन को स्टोर करने के लिए 1600 उपकरण भी मंगवाए जाएंगे, जिसका ब्योरा तैयार हो गया है।
धमाकेदार ख़बरें
