मुज़फ्फरनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अफसरों ने बुढ़ाना और पुरकाजी का दौरा किया। वही बुढ़ाना सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक और पुरकाजी सीट से प्रत्याशी प्रमोद उटवाल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले साढ़े 11 बजे शामली जिले में पहुंचेंगे। वहां पर प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का दिन में डेढ़ बजे मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर बुढ़ाना पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां पर भी वह प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे। इसके बाद 3 बजे वह पुरकाजी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार को पहुंचेंगे। यहां पर भी उनका प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम है। हालांकि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम कहां होगा इसका निर्णय स्थानीय भाजपा संगठन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों से मिलकर करेगा। रविवार में एसडीएम सदर परमानंद झा ने सीओ सदर हेमंत कुमार, कोतवाल केपी सिंह के साथ पुरकाजी कस्बे का दौरा कर राजमार्ग की स्थिति की जानकारी ली।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री का पुरकाजी क्षेत्र के राजमार्ग पर बसे गांव बरला में जनसभा का कार्यक्रम तय हुआ है। वही उनका बरला में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद कार द्वारा पुरकाजी बाईपास से उत्तराखंड सीमा से सटे यूपी के गांव भूराहेडी से पुरकाजी कस्बे में रोड़ शो का कार्यक्रम कर बाद में वाया फलौदा होते हुए बरला में जनसभा का कार्यक्रम तय हुआ बताया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रमोद उटवाल ने भी रविवार में पुरकाजी पहुंच मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर राजमार्ग का दौरा कर कार्यकर्ताओं से वार्ता की गई। वहीं बुढ़ाना विधानसभा से प्रत्याशी और विधायक उमेश मलिक ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा के लिए रामबाण साबित हो सकता है।