बरेली। बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को एडिट कर फूलमाला लगा दी। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसकी जानकारी होने पर भाजपा नेता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गणेश नगर निवासी भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा ने सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात पड़ोसी से फोन पर सूचना मिली कि किला क्षेत्र के गुलाबनगर बजरिया निवासी शाकिब ने मुख्यमंत्री योगी की एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है।
मुख्यमंत्री की तस्वीर पर माला लगाई गई है, जो आपत्तिजनक है। इसकी जानकारी होने पर भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस में शाकिब को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।