पुरकाजी। तुगलकपुर कम्हेड़ा गांव में बनाए गए गाय अभ्यारण्य में सीएनजी बनेगी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने इसके लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यहां से सीएनजी खरीदेगी। अभ्यारण्य को रोजाना करीब एक लाख रुपये की आय होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सोमवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, डीएम उमेश मिश्रा और राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के प्रतिनिधि डॉ. नीरव पटेल ने टीम के साथ गाय अभ्यारण्य का दौरा किया। इस दौरान आईजीएल के अधिकारी भी मौजूद रहे। अभ्यारण्य में सीएनजी प्लांट और पशु चिकित्सा के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएम ने बताया कि अभ्यारण में दो टन का सीएनजी प्लांट बनाने की योजना है। यहां बनने वाली सीएनजी की बिक्री की जाएगी। प्रशासन को इसके लिए एनओसी देनी होगी।

डीएम ने बताया कि एनओसी की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कराई जाएगी। सीएनजी बनाने से गाय अभ्यारण्य को प्रतिदिन करीब एक लाख रुपये की आमदनी होगी। इन रुपयों को पशुओं की देखभाल और अभ्यारण्य की व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम निकिता शर्मा, गाय अभ्यारण समिति के अध्यक्ष कुश पुरी, जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी, डॉ. राजन कुमार, डॉ. शुभम आर्य, धीरज चौधरी, पवन कुमार, चरण सिंह, रोहित दीक्षित, शनि वर्मा मौजूद रहे।